युवाओं को मिलेगी 500 कंपनियों में 1 करोड़ नौकरियां,मिलेगा 5000 से 6000 का वेतन भत्ता ।।

क्या आप जानना चाहते हैं?

  • क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
  • कैसे करे एप्लाई?
  • इसके क्या फायदे हैं?
  • किसको मिलेगा इसका लाभ?

प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की- पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या हैं?और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पीएम इन्टर्नशिप के लिए योग्यता क्या हैं? आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं या नहीं? आइए जानते हैं -:

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024-:

यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू की गई हैं। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ करने का मौका दे रही हैं।यानी आपको काम सीखने के साथ-साथ हर महीने पैसे भी मिलेंगे। योजना के अनुसार, जो युवा पीएम इंटर्नशिप स्कीम सेलेक्शन प्रॉसेस के जरिए चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये और साल में 6000 रुपये मिलेंगे।।भारत सरकार द्वारा PM जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को बीमा कवर भी दिया जाएगा, जिसका प्रीमियम खर्च केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा।।

कैसे करे एप्लाई:-

इस योजना को ऑनलाइन पोर्टल Pminternship.mca.gov.in में लागू किया गया हैं।पहले चरण में उम्मीदवार 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपन पंजीकरण करा सकते हैं। उम्मीदवारों की 25 अक्टूबर को काउंसिल होगी। 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कंपनिया उम्मीदवारों का चयन करेंगी। इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने तक चलेगी।।

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 में आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज -:

  • 10वी की मार्कशीट
  • 12वी की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • अन्य डिग्री/ डिप्लोमा ( यदि हो)
  • न्यूनतम आयु -:21
  • अधिकतम आयु -:24
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

किसको मिल सकती है इंटर्नशिप -:

पीएम इंटर्नशिप योजना किस क्षेत्र में लागू होगी जानते हैं-:पीएम इंटर्नशिप योजना कुछ सेक्टर्स में लागू होगी जहां अभ्यर्थियों को पीएम इंटर्नशिप के तहत रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इन क्षेत्रो में इंटर्नशिप के अवसर मिल सकते हैं -:

  • Health care
  • infrastructure
  • construction
  • IT & software development
  • manufacturing & industrial chemical
  • industries
  • banking & financial
  • agriculture
  • travel & hospitality
  • automotive
  • consulting services
  • cement & building material
  • media entertainment & education
  •  telecommunication etc.

पीएम इंटर्नशिप योजना पर हमारी राय-:

प्रधान मंत्री द्वारा शुरू कि गई इंटर्नशिप स्कीम बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर हैं।इससे युवाओं को रोजगार भले ही एक साल के लिए ही मिलेगा लेकिन इससे युवाओं को कार्य का अनुभव होगा,जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार मिलने में आसानी होगी और व्यापार के लिए नए विचार और अनुभव मिलेंगे। यह योजना देश में बेरोजगारी को कम करने में एक बेहतरीन पहल हो सकती हैं।।

Rakshit Kothyari

Hey guys I'm Rakshit Kothyari. In this website we try to give you latest technology news.. Hope it will be helpful for you .